Npci Link Bank Account: आधार कार्ड बैंक खाता आपस में लिंक करें ऑनलाइन घर बैठे

Npci Link Bank Account: अगर अभी तक आपने अपने आधार कार्ड से अपने बैंक खाता को ऑनलाइन लिंक नहीं किया है तो आप अब घर बैठे Npci Link Bank Account सर्विस का लाभ ले सकते हैं और ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं ।

यहां पर आपको आधार कार्ड से बैंक खाता को ऑनलाइन लिंक करने की जानकारी दी गई है जिसमें आप अपने सभी बैंक खातों को आधार से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं । किसके लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।

Npci Link Bank Account

Npci Link Bank Account Details

आधार कार्ड से बैंक खाता को ऑनलाइन लिंक करना सभी के लिए जरूरी होता है ताकि आपको गवर्नमेंट से मिलने वाली सभी सुविधाओं और योजनाओं का पैसा मिलता रहे और आपका अकाउंट एक्टिव रहे । इसके लिए Npci Link Bank Account करना आवश्यक है ।

एनपीसीआई लिंक करने की लास्ट डेट

किसी भी बैंक में एनपीसीआई लिंक करने की कोई भी लास्ट डेट अभी जारी नहीं हुई है आप अभी भी किसी भी समय ऑनलाइन Npci Link कर सकते हैं, बस इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो नीचे बताए गए हैं ।

एनपीसीआई लिंक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

आधार कार्ड या एनपीसीआई ऑनलाइन बैंक खाते से लिंक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार है ।

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • बैंक का नाम

Aadhaar Seeding with Bank Account Process

बैंक खाता से आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है जो इस प्रकार है नीचे बताई गई प्रक्रिया के अनुसार लिंक करें ।

  1. ऑनलाइन Npci Link करने के लिए npci.org.in इस वेबसाइट पर जाएं ।
  2. वेबसाइट पर Consumer का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें ।
  3. अब Aadhar Seeding विकल्प पर क्लिक करें ।
  4. अब नया पेज खुलेगा वहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें,
  5. बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें बैंक सेलेक्ट करें,
  6. Seeding विकल्प पर क्लिक करें,
  7. आपका आधार से लिंक मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसका सत्यापन करें ।

इस प्रकार आप ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं, आप बैंक आफ इंडिया, स्टेट बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ बरोदा इन सभी बैंकों में लिंक कर सकते हैं ।

ऑनलाइन आधार लिंक करने के लिए – यहां क्लिक करें

1 thought on “Npci Link Bank Account: आधार कार्ड बैंक खाता आपस में लिंक करें ऑनलाइन घर बैठे”

Leave a Comment