e Shram Card 1000 Rupees List: यदि आप एक श्रम कार्ड धारक हैं और आपने e shram card बनवाया हुआ है तो आपके लिए धमाकेदार खुशखबरी आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको e Shram Card 1000 Rupees List देखने का तरीका बताएंगे ।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत दिवाली बोनस के तौर पर ₹1000 ट्रांसफर किए गए हैं । सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पैसा e shram card वाले लोगों को ही भेजा गया है । यहां पर आपको e Shram Card 1000 Rupees List देखने की पूरी जानकारी दी गई है ।
e Shram Card 1000 Rupees List – Overview
योजना का नाम | श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना |
लाभार्थी | श्रम कार्ड धारक |
लाभ | ₹1000 |
Fastival | दीपावली पर |
Article Name | e Shram Card 1000 Rupees List |
Website | www.eshram.gov.in |
आ गई बड़ी खुशखबरी श्रम कार्ड वालों के खाते में 1000 – e Shram Card 1000 Rupees List
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के श्रम कार्ड बनाए गए हैं और अभी भी नए श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं । दिवाली बोनस के तौर पर गरीबों को और श्रमिकों के खाते में ₹1000 श्रम कार्ड के ट्रांसफर किए गए हैं ।
सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पैसा ऑफिशल वेबसाइट upssb.in के माध्यम से चेक किया जा सकता है इसके लिए बस आपके पास श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
शादीशुदा महिलाओं को मिलेंगे ₹1000 हर महीने, प्रधानमंत्री ने शुरू की नई योजना
श्रम कार्ड के फायदे
श्रम कार्ड के निम्नलिखित फायदे हैं आईए जानते हैं –
- दुर्घटना बीमा के ₹100000
- मृत्यु होने पर ₹200000
- साइकिल सहायता
- पेंशन सहायता
- आवास की सहायता
- शिक्षा व्यवस्था
- शादी के लिए अनुदान
UP में करोड़ों किसानों मिलेगा 10 हजार का अनुदान, इस योजना में ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
मोबाइल से ऐसे चेक करें e Shram Card 1000 Rupees List
आप सभी श्रम कार्ड धारक e Shram Card 1000 Rupees List मोबाइल से चेक करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें –
1. e Shram Card 1000 Rupees List चेक करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट upssb.in पर जाएं ।
2. वेबसाइट पर आपको “ श्रमिक भरण पोषण भत्ता योजना” का एक विकल्प मिलेगा ।
3. इस विकल्प पर क्लिक करें ।
4. अब अपना श्रम कार्ड से लिंक 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
5. अब सर्च बटन पर क्लिक करें ।
अब आपके सामने e Shram Card 1000 Rupees List खुलकर आ जाएगी जिसमें आप देख सकते हैं कि आपको ₹1000 भेजे गए हैं या नहीं ।
डायरेक्ट लिंक
श्रम कार्ड 1000 लिस्ट देखने का डायरेक्ट लिंक – यहां क्लिक करें
श्रम कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट जाने के लिए – यहां क्लिक करें