PM Gramin Awas List: आप सभी ग्रामीणों का हार्दिक स्वागत करते हुए जा सूचित किया जाता है, कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 120000 रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जा रही है । PM Gramin Awas List जिसकी नवीनतम सूची वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुकी है ।
सभी पात्र ग्रामीण आवास योजना के नागरिक इसकी पहले किस्त के हकदार हैं, और उन्हें पहली किस्त के तौर पर ₹40000 ट्रांसफर किए जाएंगे । इसके लिए आपको PM Gramin Awas List 2023 की जानकारी देखनी होगी कि उसमें आपका नाम है या नहीं ।
सरकार का लक्ष्य 2024 में पक्का हो सबका मकान
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जिसमें उन सभी निवासियों को लाभ दिया जाता है, जो गरीब है आर्थिक रूप से उनकी स्थिति खराब है, और अपना घर मकान नहीं बनवा सकते हैं ।
उन सभी नागरिकों को PM Gramin Awas List 2023 -24 के अंतर्गत पक्का मकान बनाने के लिए सरकार 120000 रुपए की सहायता देती है, और पहाड़ी क्षेत्र में ₹10000 ज्यादा देती है ।
इन ग्रामीणों को नहीं मिलेगा आवास का लाभ
PM Gramin Awas List 202324 के अनुसार उन सभी ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं दिया जाएगा जिनके घरों में पक्की दीवाल हैं, या कोई एक कमरा पक्का बना हुआ है । इसके अतिरिक्त जिसके घर में सरकारी कर्मचारी चार पहिया वाहन या कोई अस्त्र है ।
पीएम ग्रामीण आवास लिस्ट ऐसे देखें
Step 1. PM Gramin Awas List 2023 24 की नई सूची देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ।
Step 2. वेबसाइट पर Benefisiry के विकल्प में PMAYG/ IAY Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें ।
Step 3. अब Advance विकल्प पर क्लिक करें,
Step 4. अब अपना राज्य जिला तहसील ब्लाक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें,
Step 5. अब PMAYG योजना पर क्लिक करके सर्च पर क्लिक करें ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ( PM Gramin Awas List 2023 24 ) खुलकर आ जाएगी, जिसमें उन सभी के नाम है जिसे पहली किस्त दी जा रही है ।
PM Gramin Awas List 2023 24 Check
पहले किस्त: ₹40000
लाभार्थी: ग्रामीण नागरिक
आवास लिस्ट डायरेक्ट लिंक: Click Here
इसे भी पढ़ें:- गैस कनेक्शन वालों के लिए बुरी खबर eKYC नहीं करवाई तो बंद हो जाएगी सब्सिडी
इसे भी पढ़ें:- श्रमिक कार्ड ! जारी हुए ₹1000, कैसे चेक करें लिस्ट