Lucknow UP Weather News: आज मौसम विभाग ने, लखनऊ से अमेठी यूपी के विभिन्न जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगे । इसके अतिरिक्त हल्की बारिश और धूल भरी हवाएं भी चलने का पूर्वानुमान है ।
हाल ही में मौसम विभाग ने मौसम परिवर्तन को लेकर लखनऊ राजधानी समेत पूरे प्रदेश के विभिन्न जगहों पर मौसम अलर्ट की सूचना जारी की है । मौसम अलर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी ।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गर्मी से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी आने वाले एक-दो दिन में भयंकर बारिश आने की संभावना है । रहे तेज तूफान के कारण अचानक से मौसम में तेज परिवर्तन देखने को मिला है । मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार 20 जून से 24 जून के बीच में भयंकर बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी ।
कल का तापमान ऐसा रहेगा
लखनऊ मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी के अधिकतम क्षेत्र में 35 डिग्री से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच में तापमान रहने का पूर्वानुमान है । जबकि नोएडा में 29 से 30 डिग्री और गाजियाबाद में 28 से 30 डिग्री के साथ गोरखपुर में 29 से 30 डिग्री और इसी के साथ मथुरा में 29 से 31 डिग्री सेल्सियस का तापमान रहने का पूर्वानुमान बताया जा रहा है ।
राजधानी के नजदीक कानपुर की बात करें तो यहां पर मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार टेंपरेचर 37 से 39 डिग्री रहेगा । आने वाले 2 से 3 दिनों में बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम के तापमान में अचानक से गिरावट आएगी ।
इसे भी पढ़ें👇
🔥 यूपी के 23 जिलों में आएगा तूफान का कहर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
🔥 गांव में रहकर कमाए 20 से 25 हजार रुपए, गांव के बिजनेस